Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

SL vs ZIM Tour: वनडे और टी20 सीरीज के लिए Zimbabwe टीम का ऐलान, बने 2 अलग-अलग कप्तान

SL vs ZIM Tour: श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच वनडे और टी20 सीरीज होनी है, जिसके सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जाने हैं.

Bhoopendra Rai

SL vs ZIM Tour: साल 2024 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान बने हैं. वनडे की कमान क्रेग एर्विन को सौंपी गई है, जबकि टी20 में स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा कप्तान होंगे. क्रेग इर्विन करीब 12 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. 

वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम इस तरह है

क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज अकरान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज्वाननाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तापीवा मुफुद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा और मिल्टन शुम्बा.

टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम इस तरह है

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुंबा

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2024 शेड्यूल

पहला वनडे- 6 जनवरी, कोलंबो
दूसरा वनडे- 8 जनवरी, कोलंबो
तीसरा वनडे- 11 जनवरी, कोलंबो

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 2024 शेड्यूल

पहला टी20- 14 जनवरी
दूसरा टी20- 16 जनवरी
तीसरा टी20- 18 जनवरी