SL vs ZIM Tour: साल 2024 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसके लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान बने हैं. वनडे की कमान क्रेग एर्विन को सौंपी गई है, जबकि टी20 में स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा कप्तान होंगे. क्रेग इर्विन करीब 12 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज अकरान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज्वाननाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तापीवा मुफुद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा और मिल्टन शुम्बा.
Zimbabwe announce ODI, T20I squads for Sri Lanka tour 🔽#SLvZIM pic.twitter.com/HcPQaq91BU
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) January 1, 2024
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा और मिल्टन शुंबा
पहला वनडे- 6 जनवरी, कोलंबो
दूसरा वनडे- 8 जनवरी, कोलंबो
तीसरा वनडे- 11 जनवरी, कोलंबो
पहला टी20- 14 जनवरी
दूसरा टी20- 16 जनवरी
तीसरा टी20- 18 जनवरी