Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

SL vs ZIM:  श्रीलंका की रोमांचक जीत में चमके एंजेलो मैथ्यूज, थ्रिलिंग मैच में छाया शानदार कमबैक

SL vs ZIM: श्रीलंका ने कोलंबो में रविवार को खेले गए पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया. आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत के लिए उन्हें 6 रन चाहिए थे. श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाई अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने.

Antriksh Singh

Sri Lanka vs Zimbabwe: कोलंबो में हुए पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे को रोमांचक हराया. जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 6 रन चाहिए थे, तभी दुष्टिमंता चामेरा ने आखिरी से एक गेंद पहले चौका लगा दिया. फिर आखिरी गेंद पर दो रन लेकर दौड़ लगाई और श्रीलंका को टी20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

एंजेलो मैथ्यूज की वापसी

इस जीत का श्रेय 36 वर्षीय पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को जाता है, जिन्होंने लगभग तीन साल में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 46 रन बनाए. श्रीलंका इस साल के टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रही है, इसलिए मैथ्यूज को वापस बुलाया गया था.

नाजुक मैच 

मैथ्यूज के बल्लेबाजी करने के लिए आने पर श्रीलंका 51 रन पर चार विकेट गंवा चुका था. उन्होंने चरिथ असलंका के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 32 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका के लिए यह बेहद अहम साझेदारी थी, लेकिन सिकंदर रजा ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को 83 रन पर छह विकेट पर लौटा दिया.

शनाका ने भी अच्छी पारी खेली

फिर मैथ्यूज ने साथी ऑलराउंडर दासुन शनाका के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब ले गए.

शानाका, जिन्हें पिछले साल के 50 ओवर विश्व कप के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था, 26 रन पर नाबाद रहे.

श्रीलंका को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे. मैथ्यूज ने ब्लेसिंग मुजरबानी की पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाकर समीकरण को चार गेंदों में छह रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने चौथी गेंद पर एक और बड़ा हिट लगाने की कोशिश की, लेकिन मिड-विकेट बाउंड्री पार नहीं कर सके और 38 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के साथ 46 रन बनाकर आउट हो गए.

सिकंदर रजा का जबरदस्त प्रदर्शन

चामेरा ने बाकी रन बनाए जबकि सिकंदर रजा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार हो गया.

जिम्बाब्वे के कप्तान ने अपनी टीम के 143 के कुल स्कोर में 62 रन बनाए और फिर तीन विकेट लिए, लेकिन यह बेकार साबित हुआ. यह रजा का 13वां टी20 अर्धशतक था. उनके 62 रन 42 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से आए.

अगला मैच मंगलवार को कोलंबो में होगा.