Sri Lanka vs Zimbabwe: कोलंबो में बारिश के कारण हुए मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया! वानिंदु हसरंगा ने तो कमाल कर दिया, उन्होंने 7 विकेट लिए!
कई महीनों बाद वापसी करते हुए हसरंगा ने इतिहास रचा. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5वां सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन किया और ये श्रीलंका के लिए दूसरा सबसे अच्छा था.
हसरंगा ने 5.5 ओवर में 1 मेडन फेंककर 19 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए.
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया और अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर बारिश आई और लय बिगड़ गई. हसरंगा की फिरकी गेंदों ने जिम्बाब्वे को तहस-नहस कर दिया, 22.5 ओवरों में महज 96 रन पर पूरी टीम आउट हो गई.
The fifth-best bowling figures in men's ODIs 🔥
— ICC (@ICC) January 11, 2024
What a performance by Wanindu Hasaranga! #SLvZIM 📝: https://t.co/cQKkx7IlfE pic.twitter.com/Z9RdTiZih0
श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2001 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ़ 19 रन देकर 8 बल्लेबाज़ों को आउट किया था. 8 विकेट केवल 19 रन देकर!
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में मात्र 12 रन देकर 7 बल्लेबाज़ों को वापस भेजा था. 12 रन में 7 विकेट? ये कमाल था!
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ खेले गए मैच में 15 रन देकर 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था. 15 रन में 7 विकेट! गजब का प्रदर्शन!
अफगानिस्तान के राशिद ख़ान ने 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे. 18 रन में 7 विकेट! कमाल
और सबसे ताजा रिकॉर्ड, श्रीलंका के ही वानिंदु हसरंगा ने 2024 में बनाया है.
तो ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) में गेंदबाजी के कुछ सबसे यादगार रिकॉर्ड्स, जिन्होंने मैदान पर अपने कमाल से सबको हैरान कर दिया!
मैच की बात करें तो वानिंदु के तूफान के बाद बिखरी जिम्बाब्वे के स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने शुरू में एक विकेट खो दिया, लेकिन कुशल मेंडिस ने 66 रन की शानदार पारी खेली और लक्ष्य का पीछा आसान बना दिया. सदीरा समरविक्रमा ने भी 14 रन बनाए और 16.4 ओवरों में ही जीत दिला दी.
इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-0 से जीत ली!