SL vs IND: स्टीव स्मिथ ने 8 पारियों में ठोके 4 शतक, तोड़ डाला बॉर्डर -पॉन्टिंग का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने ऐलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वो एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने एशिया में खेली 43 पारियों में 7 शतक लगाए हैं. बॉर्डर ने एशिया में 6 और पॉन्टिंग ने 5 शतक लगाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से तबाही मचा दी है. श्रीलंका में उन्होंने एक और शतक ठोक दिया है. गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने 191 गेंदों में सेंचुरी लगाई. ये स्मिथ के करियर का 36वां टेस्ट शतक है. शतक के मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी कर ली है. पिछले 8 पारियों में यह स्टीव स्मिथ का चौथा शतक है.
इससे पहले, गॉल में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी स्मिथ ने शानदार शतक जमाया था. उन्होंने उस मैच में 141 रनों की पारी खेली थी, जो उनके शानदार फॉर्म का संकेत था. अब उनके 36 शतकों की संख्या ने उन्हें भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के जो रूट के बराबर ला खड़ा किया है. इन दोनों महान बल्लेबाजों के पास भी टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक हैं. इसके साथ ही, एक और खास बात यह रही कि स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के बराबर पहुंचने का भी इतिहास रचा है. अब उनके खाते में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक हो चुके हैं.
ऐलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा
स्टीव स्मिथ ने ऐलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वो एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने एशिया में खेली 43 पारियों में 7 शतक लगाए हैं. बॉर्डर ने एशिया में 6 और पॉन्टिंग ने 5 शतक लगाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
रिकी पॉन्टिंग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 41 शतक हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन के 51 शतक हैं. इसके बाद जैक कैलिस के 45 शतक, कुमार संगाकारा के 38 शतक हैं. केन विलियसन के 33 और विराट कोहली के टेस्ट में 30 शतक हैं.