menu-icon
India Daily

SL vs IND 2024: श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, वनडे और टी20 सीरीज की तारीख आई सामने

SL vs IND 2024: साल 2024 के जुलाई महीने में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है. देखें पूरी डिटेल

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Team India
Courtesy: Team India, Twitter

SL vs IND 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ भी द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. फिर टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी. विश्व कप के ठीक बाद उसे भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. श्रीलंका क्रिकेट ने बुधवार को इसकी घोषणा भी कर दी है. 

जुलाई में भारत-श्रीलंका के बच होगी वनडे और टी20 सीरीज

श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के बाद जुलाई में 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. दरअसल, सरकार के दखल के बाद आईसीसी ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया था, लेकिन उसे छूट दी गई है कि वह द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा ले सकता है. 

2024 में कुल 52 इंटरनेशनल मैच खेलेगी श्रीलंका टीम

श्रीलंका क्रिकेट ने पूरे साल यानी 2024 के लिए मेंस क्रिकेट टीम का शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार टीम को 2024 में 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. इनमें 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 शामिल हैं. श्रीलंका टीम इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का हिस्सा है. इसके अलावा उसे नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलने हैं.

जिम्बाब्वे से जनवरी में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी श्रीलंका टीम 

शेड्यूल के अनुसार, श्रीलंका टीम को साल 2024 के शुरुआत यानी जनवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. जिसमें वह 1 वनडे और तीन टी20 खेलेगी. फिर जनवरी और फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.