SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जनवरी में होने वाले दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम के लिए ये चिंता का विषय है क्योंकि आने वाले समय में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है. बता दें कि कंगारू टीम ने पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में इस दौरे पर कुछ प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है और इसमें कप्तान पैट कमिंस का भी नाम शामिल है.
इस दौरे से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और वे इस दौरे पर खेलते हुए नजर नही आने वाले हैं. वे भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद से वे अब तक इससे उबर नही सके हैं.
दरअसल, भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हेजलवुड को चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वे उस मैच में गेंदबाजी नही कर सके थे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद अब वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जोश इस दौरे से बाहर हो गए हैं.
फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है और इसको ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई जल्दबाजी नही करना चाहता है. ताकि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट रहें. इसके अलावा कमिंस को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इसी वजह से कमिंस को आराम दिया जा सकता है.
अगर इस दौरे की बात करें तो इसकी शुरूआत 29 जनवरी से होने वाली है. पहला टेस्ट मैच गली में 29 जनवरी से खेला जाना है. इसके अलावा दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है.