रिकी पोंटिंग और मार्क वॉ जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके ऐसा कमाल, स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रच दिया इतिहास
SL vs AUS 2nd Test: स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 200 कैच लपकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
SL vs AUS 2nd Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरे पर टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अब एक इतिहास रचा है, जो उनसे पहले किसी भी ऑस्ट्रेलियाई के नाम पर दर्ज नहीं है.
स्मिथ ने फील्डर के तौर पर ये खास मुकाम हासिल किया है. बता दें कि ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े दिग्गज भा हासिल नहीं कर सके. हालांकि, स्मिथ ने ये कारनामा कर दिखाया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ कंगारू टीम की दूसरे टेस्ट मैच में स्थिति मजबूत नजर आ रही है और वे जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी और लंका की दूसरी पारी में स्मिथ ने 3 कैच लपके और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, स्मिथ ने कुसल मेंडिस का कैच लपका और इसी के साथ टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव के अब 200 कैच पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने हैं.
स्मिथ से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर सबसे अधिक 196 कैच लपकने का रिकॉर्ड दर्ज था. हालांकि, वे 200 कैच पूरा नहीं कर सके थे और अब स्मिथ ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 181 कैच के साथ मार्क वॉ का नाम आता है.
स्टीव स्मिथ ने लगाया था शतक
इस रिकॉर्ड को बनाने से पहले स्मिथ ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था. स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 254 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला था.