menu-icon
India Daily

SL vs AUS, 2nd Test: एडम गिलक्रिस्ट भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा, एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर रच दिया इतिहास

Alex Carey: ऑस्ट्रे्लिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रच दिया है. कैरी टेस्ट फॉर्मेट में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

Alex Carey
Courtesy: Social Media

Alex Carey, SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रे्लिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रच दिया है. कैरी ने लंका के खिलाफ पहले शतक लगाया और फिर उन्होंने 150 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया. इसी के साथ वे टेस्ट फॉर्मेट में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी और अब दूसरे मुकाबले में भी मेहमान टीम की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. इस मैच में कैरी से पहले स्टीव स्मिथ ने भी शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार स्थिति में पहुंचा दिया था. अब कैरी ने भी शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

एलेक्स कैरी ने खेली शानदार पारी

इस मैच में कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाते हुए शानदार पारी खेली है. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 188 गेंदों का सामना करते हुए 156 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले. कैरी के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है.

पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने कैरी

दरअसल, इस मुकाबले में 150 से अधिक का स्कोर बनाते ही, उन्होंने इतिहास रच दिया है. बता दें कि कैरी टेस्ट फॉर्मेट में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये कारनाम नहीं किया था. यहां तक कि महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी ये कारनामा नहीं कर सके थे.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. कंगारू टीम ने इस खबर के लिखने तक 7 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम के लिए कैरी के अलावा स्मिथ ने भी शतक लगाया था. स्मिथ ने 254 गेंदों पर 131 रन बनाए थे. इसी के साथ श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में 129 रनों की बढ़त बना ली है.