SL vs AFG T20 Series: श्रीलंका ने घोषित की 'दिग्गजों' से सजी टीम, 2 पूर्व कप्तानों को भी मिली जगह

SL vs AFG T20 Series: टी20 विश्व कप 2024 के मद्देनजर श्रीलंका ने एक मजबूत टी20 बनाई है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में जलवा दिखाएगी.

SL vs AFG T20 Series: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इसके लिए लंकाई बोर्ड ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. दो पूर्व कप्तानों को भी जगह मिली है. 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वानिंदु हसरंगा कप्तानी करेंगे. पहला मुकाबला 17 फरवरी जबकि आखिरी मुकाबला 21 तारीख को खेला जाएगा. ये दोनों टीमें फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही हैं, जिसमें श्रीलंका 2-1 से आगे है. आखिरी वनडे 14 फरवरी को होगा.

श्रीलंका की टी20 टीम में चोटिल दुष्मंथा चमीरा को भी जगह मिली है. वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, इसलिए उनके बैकअप के लिए बिनुरा फर्नांडो भी टीम का हिस्सा बने हैं. 

दोनों के बीच रहा है कड़ा मुकाबला 

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं. 3 में श्रीलंका जबकि 2 मैच अफगान टीम ने जीते. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच पहला मैच साल 2016 में खेला गया था. 

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की पूरी टीम

वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन सनाका, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.