SL vs AFG T20 Series: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है. इसके लिए लंकाई बोर्ड ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. दो पूर्व कप्तानों को भी जगह मिली है. 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वानिंदु हसरंगा कप्तानी करेंगे. पहला मुकाबला 17 फरवरी जबकि आखिरी मुकाबला 21 तारीख को खेला जाएगा. ये दोनों टीमें फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही हैं, जिसमें श्रीलंका 2-1 से आगे है. आखिरी वनडे 14 फरवरी को होगा.
श्रीलंका की टी20 टीम में चोटिल दुष्मंथा चमीरा को भी जगह मिली है. वे पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, इसलिए उनके बैकअप के लिए बिनुरा फर्नांडो भी टीम का हिस्सा बने हैं.
The Sri Lankan T20I squad for the Afghanistan series is here! #SLvAFG
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) February 12, 2024
🚨 Dushmantha Chameera: He was selected but will not play as he is recovering from the injury sustained during the ODI series. Binura Fernando came in place of Chameera. pic.twitter.com/kO74yq8NhR
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं. 3 में श्रीलंका जबकि 2 मैच अफगान टीम ने जीते. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच पहला मैच साल 2016 में खेला गया था.
वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन सनाका, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो.