IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में आज सुबह से केएल राहुल ने सबसे शानदार पारी खेली है. लेकिन वह नाथन लियोन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला. जडेजा 88 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. एक रन मारकर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रवींद्र जडेजा ने शानदार तलवार के साथ जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read
Jadeja brings out his trademark sword celebration with a fine 50 at the Gabba. #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/IFOfqltJdA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
जडेजा ने 88 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. जडेजा की इस पारी के साथ ही भारतीय टीम 180 रनों के करीब पहुंच गई है. इस मैच में अब तक केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए हैं. इस मैच में अर्धशतक लगाने के बाद जडेजा ने गाबा में तलवारबाजी कर जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अभी तक का क्या है माहौल?
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 51.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य से काफी दूर है। जडेजा ने 88 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. फिलहाल बारिश के कारण मैच रुका हुआ है . हर कोई बारिश रुकने का इंतजार कर रहा है .