menu-icon
India Daily

क्रिकेट छोड़ अब रोहित शर्मा को करनी चाहिए स्टैंड-अप कॉमेडी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हिटमैन का उड़ाया मजाक

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच का कहना है कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में कोई भी भविष्य नही बचा है. वे अब स्टैंड-अप कॉमेडी कर सकते हैं. 37 साल के खिलाड़ी के लिए इस फॉर्मेट में कोई जगह नही है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नही चल रहा है. रोहित के खराब फॉर्म की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था. रोहित की पिछले कुछ समय से काफी आलोचना की जा रही है और ऐसे में इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने उनका मजाक उड़ाया है.

साइमन कैटिच का कहना है कि रोहित का अब टेस्ट क्रिकेट में कोई भी भविष्य नही है और उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी करनी चाहिए. बता दें कि रोहित के लिए पिछले 4 महीने क्रिकेट में बहुत ही खराब रहे हैं और उनके बल्ले से रन नही निकले हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भी भारत को लगातार हार झेलनी पड़ी है.

साइमन कैटिच ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक

कैटिच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि "अगर आप रोहित के आंकड़ों पर गौर करें तो वे बहुत ही निराशाजनक हैं. हमने इस टेस्ट में यह देखा कि अंतिम टेस्ट मैच से बाहर होना उनका बहुत ही निस्वार्थ कार्य था. मैंने उस इंटरव्यू में देखा कि उन्होंने बहुत बढ़िया बातें कही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट खेलने के बाद उनका भविष्य स्टैंड-अप कॉमेडी में है, क्योंकि उन्होंने बहुत ही मजाकिया बातें कही."

कैटिच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रोहित की उम्र बढ़ती जा रही है, इसलिए  जून में इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होगा. केवल वही जानता है कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख और इच्छा है या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान नहीं होने वाली है. इंग्लैंड के पास कुछ अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं यह कह सकता हूं कि अगर वह इस दौरे पर जाने का फैसला करते हैं और भारतीय चयनकर्ता उन्हें चुनते हैं तो यह एक कठिन दौरा होगा.  टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के खिलाड़ियों के लिए शीर्ष क्रम में जगह नहीं है."