IPL 2025: ईडन गार्डन छोड़ दूसरे मैदान में अपने मुकाबले खेलेगी कोलकाता! पिच को लेकर लगातार बढ़ रहा विवाद

IPL 2025: आईपीएल 2025 अभी शुरुआती दौर में ही है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैंप में ईडन गार्डन की पिच को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच की प्रकृति पर अपनी असमर्थता जताई थी, जिसके बाद ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने साफ कर दिया था कि वह पिच में कोई बदलाव नहीं करेंगे.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 अभी शुरुआती दौर में ही है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कैंप में ईडन गार्डन की पिच को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच की प्रकृति पर अपनी असमर्थता जताई थी, जिसके बाद ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने साफ कर दिया था कि वह पिच में कोई बदलाव नहीं करेंगे. उनका कहना था कि ईडन गार्डन की पिच में बाउंस, कैरी और सीमरों के लिए मूवमेंट हमेशा से होता है और यह पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार नहीं होगी.

सुजान मुखर्जी के इस बयान के बाद, पूर्व न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज साइमन डूल और हर्षा भोगले ने मुखर्जी की आलोचना की. डूल इतने नाराज हुए कि उन्होंने सुझाव दिया कि केकेआर को कोलकाता छोड़कर ऐसी जगह पर खेलना चाहिए, जहां उन्हें 'होम एडवांटेज' मिले. भोगले ने कहा कि रहाणे ने यह नहीं कहा था कि उन्हें एक "रैंक टर्नर" चाहिए बल्कि वह सिर्फ एक ऐसी पिच चाहते थे जो उनके स्पिनर्स के लिए ज्यादा अनुकूल हो.

केकेआर की स्पिनरों पर निर्भरता

केकेआर हमेशा से अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए प्रसिद्ध रही है. गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब जीते थे, जब उनकी टीम ने ईडन गार्डन पर स्पिनर्स के सहारे बड़ी जीत हासिल की थी. भोगले ने कहा, "हम एक 120 रन की पिच नहीं मांग रहे हैं, न ही हम एक 240 रन की पिच मांग रहे हैं लेकिन होम एडवांटेज बिल्कुल जायज है." 

केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के बाद की प्रतिक्रियाएं

आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को ईडन गार्डन पर काफी आसानी से हराया था. इसके बाद कप्तान रहाणे ने पिच को लेकर अपनी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा, "हम स्पिनर्स के लिए एक ऐसी पिच देखना चाहते हैं, जो उन्हें मदद दे, लेकिन इस पिच पर पिछले डेढ़ दिन से कवर थे, इसलिए यह थोड़ी अलग थी. हमारे पास जो स्पिनर्स हैं, उनकी गुणवत्ता शानदार है, और वे किसी भी तरह की पिच पर गेंदबाजी करने के लिए आत्मविश्वास रखते हैं."

India Daily