menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने किया PCB का अपमान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से होंगे बाहर!

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने मोहम्मद रिजवान के घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने पर PCB का अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि रिजवान पीसीबी से हर महीने 60 लाख रुपए लेते हैं लेकिन इसके बाद भी वे पाकिस्तान के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Mohammad Rizwan
Courtesy: Social Media

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिजवान की कप्तानी में पहले पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और मेजबान होने के बाद भी 5 दिनों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

इसी बीच अब रिजवान को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, उनके ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का अपमान करने का आरोप लगा है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. हालांकि, टीम निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसमें रिजवान कप्तान होने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले उनके ऊपर बड़ा आरोप लगा है.

मोहम्मद रिजवान पर लगा PCB का अपमान करने का आरोप

पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने कहा कि " रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक कर्मचारी की तरह हैं. उन्हें पीसीबी की तरफ से प्रति माह 60 लाख रूपए मिलते हैं और इस वजह से उन्हें पाकिस्तान के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलना चाहिए. इसके लिए पीसीबी जिम्मेदार है क्योंकि अगर खिलाड़ी उपलब्ध हैं, तो उन्हें खेलना होगा. आप एक क्लब क्रिकेट में खेल रहे हैं, तो फिर पीसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल रहे हैं."

बख्त ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "इस तरीके काम नहीं चलना चाहिए और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सख्त होना होगा. वे बहुत ही शांत ही दिखते हैं लेकिन नकवी को अपना तरीका बदलने की जरूरत है और खिलाड़ियों के साथ सख्ती के साथ पेश आना होगा."

रिजवान ने खेला क्लब क्रिकेट

दरअसल, इस समय पाकिस्तान का घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है और कई खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस टूर्नामेंट में खेलने की बजाय एक क्लब के लिए क्रिकेट खेलना पसंद किया. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग हो रही है.