IPL नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद स्टार गेंदबाज ने ले लिया संन्यास, जीत चुका है वर्ल्ड कप
Siddarth Kaul Retirement: सिद्धार्थ कौल की गिनती भारत के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में होती थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें अधिक मौके नहीं मिल सके. आईपीएल में उन्होंने 2016 व 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
Siddarth Kaul Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर की शाम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. सिद्धार्थ ने साल 2018 में भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. सिद्धार्थ टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेल सके. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी.
एक वक्त सिद्धार्थ कौल की गिनती भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में की जाती थी, लेकिन इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच में सिद्धार्थ कौल भी खेले थे.
आईपीएल करियर कैसा रहा?
सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेले. जिसमें 29.98 के औसत से 58 विकेट चटकाए हैं. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट था रहा. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2022 में मैच खेला था, वो आरसीबी का हिस्सा थे.
सिद्धार्थ ने किया ये पोस्ट
सिद्धार्थ कौल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला. अब समय आ गया है कि मैं क्रिकेट से संन्यास लूं. इस सफर के दौरान मुझे जो समर्थन और प्यार मिला, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य उनके लिए क्या लेकर आएगा, लेकिन उनकी यह जर्नी यादगार रही है.