Siddarth Kaul Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर की शाम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. सिद्धार्थ ने साल 2018 में भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. सिद्धार्थ टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेल सके. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी.
SIDDHARTH KAUL ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM INDIAN CRICKET....!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
- The 2008 U-19 batch with Kohli & Backbone of SRH in 2018 IPL. pic.twitter.com/U5W3Ma763J
टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 4 विकेट
सिद्धार्थ कौल ने 2018 में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में डेब्यू किया था. उनके नाम वनडे में एक भी विकेट दर्ज नहीं है, जबकि टी20 में 4 विकेट लिए हैं. आईपीएल में यह तेज गेंदबाज 4 टीमों का हिस्सा रहा है, इसमें दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल हैं.
आईपीएल करियर कैसा रहा?
सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेले. जिसमें 29.98 के औसत से 58 विकेट चटकाए हैं. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट था रहा. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2022 में मैच खेला था, वो आरसीबी का हिस्सा थे.
सिद्धार्थ ने किया ये पोस्ट
सिद्धार्थ कौल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला. अब समय आ गया है कि मैं क्रिकेट से संन्यास लूं. इस सफर के दौरान मुझे जो समर्थन और प्यार मिला, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य उनके लिए क्या लेकर आएगा, लेकिन उनकी यह जर्नी यादगार रही है.