Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट चीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर करोड़ों के घोटाले में नाम आया है. इस खिलाड़ी तक पुलिस भी पहुँचने वाली है और उनसे पूछताछ की जा सकती है. बता दें कि सिर्फ गिल ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटेस के कई खिलाड़ियों का नाम भी इसमें शामिल है.
गिल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा हैं. उनके लिए अब तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा कुछ खास नहीं रहा है और इस वजह से भी वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. वे चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच ही नहीं खेल सके थे और फिर उन्हें चौथे मैच से भी ड्रॉप कर दिया गया था. अब इसी बीच गिल के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.
दरअसल, रिपोर्टस की मानें तो गिल 450 करोड़ रूपए के घोटाले में फंस गए हैं. यही नहीं उनकरे साथ गुजरात के साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम शामिल है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक गुजरात की एक कंपनी BZ ग्रुप से जुड़ा हुआ ये मामला है.
इस कंपनी ने अपने इंवेस्टर्स से बैंक से अधिक ब्याज देने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, तो अब तमाम लोगों ने इस कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे में गिल ने भी इस कंपनी में एक मोटी रकम इंवेस्ट किया था और इसी वजह से उनसे एस मामले की जाँच कर रही CID की टीम पूछताछ कर सकती है. शुभमन के अलावा अन्य प्लेयर्स ने छोटी रकम लगाई है और इसी वजह से उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
इस मामले में CID ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि BZ से जुड़े इस मामले में भूपेंद्र सिंह झाला को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. तो वहीं गिल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और इस वजह से उनके भारत वापस लौटने पर CID पूछताछ कर सकती है. उन्हें पुलिस के सामने भी पेश होना पड़ सकता है.