menu-icon
India Daily

'मैं आपके मैसेज का इंतजार कर रहा हूं', 25वें जन्मदिन पर Shubman Gill ने फैंस के साथ शेयर किया व्हाट्सएप नंबर

Shubhman Gill: शुभमन गिल आज टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था. आज वो अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Shubman Gill
Courtesy: Twitter

Shubhman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. बहुत कम समय में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है. उन्हें अगला विराट कोहली भी कहा जा रहा है. गिल 25 साल की उम्र में कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फैंस के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज दिया है. जिसमें उन्होंने अपना व्हाट्सएप नंबर भी बताया, जहां आप मैसेज के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं.

क्या बोले शुभमन गिल?

शुभमन गिल का यह वीडियो आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस ने अपने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें गिल कह रहे हैं कि 'यह मेरे जन्मदिन का महीना है. आप गुजरात टाइटंस के व्हाट्सएप पर बधाई भेज सकते हैं. मैं आपके मैसेज का इंतजार कर रहा हूं.'

कैसे भेज सकते हैं मैसेज?

अगर कोई भी फैंस गिल तक अपना मैसेज भेजना चाहता है तो वो +919512045648 यह नंबर अपनी कांटेक्ट लिस्ट में सेव करके व्हाट्सएप पर Hi भेजें. इतना ही नहीं GT की तरफ से जारी किए गए वीडियो के आखिरी में स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड भी दिया गया है.

अभी कहां हैं गिल?

शुभमन गिल इस वक्त दिलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. वो इंडिया ए के कप्तान हैं. उनकी टीम इंडिया बी के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है.



कहां से आते हैं शुभमन गिल?

शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फिरोजपुर में 8 सितंबर 1999 को हुआ था. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 का विश्वकप भी जिताया है. जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री हुई. आईपीएल में गिल गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2024 में पहली बार कप्तानी की थी.



कैसा है शुभमन गिल का क्रिकेट करियर?

  1. टेस्ट- 25 टेस्ट की 46 पारियों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 5 फिफ्टी दर्ज हैं.
  2. वनडे- वनडे के 47 मैचों में 58.2 की औसत से 2328 रन बना चुके हैं. वो इस फॉर्मेट में 6 शतक एक दोहरा शतक और 13 फिफ्टी जमा चुके हैं.
  3. टी20- टी20 के 21 मैचों में शुभमन गिल ने 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं. वो एक शतक और तीन फिफ्टी जमा चुके हैं.