Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा! शुभमन गिल ने कर दिया कंफर्म

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर लगातार खबरें जारी हैं. अब इस सवाल का जवाब भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया है और उनका कहना है कि इसको लेकर भारत के ड्रेसिंग रूम में किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो रही है.

IDL

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर लगातार खबरें जारी हैं. ऐसी खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हिटमैन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में अब इस सवाल का जवाब भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया है और उनका कहना है कि इसको लेकर भारत के ड्रेसिंग रूम में किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो रही है.

बता दें कि रोहित अपने करियर के उस पड़ाव में हैं, जहां पर उनका करियर अब बस कुछ ही सालों का बचा है. ऐसे में इसको लेकर मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कप्तानी से हटाया जा सकता है. तो वहीं उन्हें कब तक खेलना है, ये फैसला रोहित पर ही निर्भर करेगा. ऐसे में अब गिल ने इसको लेकर जवाब दिया है.

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास पर दिया बयान

फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शुभमन गिल ने रोहित के संन्यास पर बयान देते हुए कहा कि " ड्रेसिंग रूम में रोहित के संन्यास को लेकर कोई भी चर्चा नही है. यहां तक कि रोहित भाई भी इसको लेकर कोई भी चर्चा नहीं कर रहे हैं. रोहित भाई भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर बातें कर रहे हैं और फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है."

गिल ने भारत की बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया

इसी दौरान गिल ने भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि " ये भारत की बेहतरीन बैटिंग लाइन है और मैं इसका हिस्सा हूं. रोहित भाई एक बेहतरीन ओपनर हैं और विराट कोहली भाई सबसे महान बल्लेबाज में से एक हैं. हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इसमें केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है."