Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर लगातार खबरें जारी हैं. ऐसी खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हिटमैन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में अब इस सवाल का जवाब भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया है और उनका कहना है कि इसको लेकर भारत के ड्रेसिंग रूम में किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो रही है.
बता दें कि रोहित अपने करियर के उस पड़ाव में हैं, जहां पर उनका करियर अब बस कुछ ही सालों का बचा है. ऐसे में इसको लेकर मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद कप्तानी से हटाया जा सकता है. तो वहीं उन्हें कब तक खेलना है, ये फैसला रोहित पर ही निर्भर करेगा. ऐसे में अब गिल ने इसको लेकर जवाब दिया है.
फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शुभमन गिल ने रोहित के संन्यास पर बयान देते हुए कहा कि " ड्रेसिंग रूम में रोहित के संन्यास को लेकर कोई भी चर्चा नही है. यहां तक कि रोहित भाई भी इसको लेकर कोई भी चर्चा नहीं कर रहे हैं. रोहित भाई भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर बातें कर रहे हैं और फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है."
Shubman Gill on the speculation about Rohit Sharma's retirement:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
"No discussion in the dressing room or with me - even Rohit bhai would be thinking about Champions Trophy final, like all of us. So nothing like that now". [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/G9DDRD4qLP
इसी दौरान गिल ने भारतीय टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि " ये भारत की बेहतरीन बैटिंग लाइन है और मैं इसका हिस्सा हूं. रोहित भाई एक बेहतरीन ओपनर हैं और विराट कोहली भाई सबसे महान बल्लेबाज में से एक हैं. हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इसमें केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है."