Shubman Gill's New Year Resolution : टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अपने लक्ष्य से पूरे रह गए हैं. उन्होंने साल 2023 की शुरुआत में कुछ अपना लक्ष्य बनाया था जिसे वो पूरा नहीं कर पाए हैं. इसको लेकर खुद गिल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक कागज पर लिखकर पोस्ट किया है. इसके साथ ही गिल ने कुछ तस्वीर शेयर करके बताया कि वो साल 2023 में कितना सफल रहे हैं.
ऐसा रहा शुभमन का साल 2023
गुजरात टाइटंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यह साल काफी अहम रहा. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही इस साल गिल के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 48 मैचों के 54 पारियों में 2154 रन बनाए. जो साल 2023 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.
गिल ने ये बनाया था लक्ष्य
वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि साल 2023 में उन्होंने जो लक्ष्य बनाया था उसमें से सभी पूरी नहीं हो पाई हैं. गिल ने 2023 के लिए लक्ष्य बनाया था कि वो इस साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. इसके साथ ही आईपीएल का ऑरेंज कैप जीतना, विश्वकप ट्रॉफी जीतना और अपने परिवार और खुद को खुशी देना शामिल था.
साल 2023 में कई बार हुई आलोचना
वहीं साल 2023 में कई बार गिल को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा. विश्व कप से पहले शुभमन कुछ दिनों के लिए डेंगू का शिकार हो गए थे जिसके वजह से हो शुरुआती मैचों से बाहर थे और वापसी के बाद वो पूरी तरह से लय में वापस नहीं आ पाए. अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला पूरी तरह से खामौश नजर आया.