Gujarat Titans vs Punjab Kings 2025: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से मिली हार का कारण बताया. यह मैच एक हाई-स्कोरिंग मैच था, जहां पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 243/5 रन बनाए थे. और GT 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और इस तरह से 11 रनों से मैच हारना पड़ा. हार के बाद गुजरात के कप्तान ने बताया क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
शुभमन गिल ने हार के बाद क्या कहा?
शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि, "हमारे पास गेंदबाजी और बैटिंग दोनों में मौके थे, लेकिन हमने बहुत रन दिए और फील्डिंग में भी गलती की. खासकर वो तीन ओवर जब हमने सिर्फ 18 रन दिए, वह और पहले तीन ओवरों में रन नहीं बना पाए, ये दोनों चीज़ें मैच हारने की वजह बनीं." गिल ने यह भी माना कि उनकी टीम ने शानदार शुरुआत की थी और टूर्नामेंट का यह अच्छा आगाज था, लेकिन कुछ पहलुओं में सुधार की जरूरत थी.
शुभमन गिल ने कहा, "हमें लगता है कि हमारे पास मौके थे जब हम बॉलिंग और बैटिंग कर रहे थे.बहुत रन दिए गए. हम फील्ड पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वो तीन ओवर, जब हम सिर्फ 18 रन बना पाए, और पहले तीन ओवर जब हम ज्यादा रन नहीं बना पाए, वही हमारे लिए गेम हारने की वजह बने. हालांकि कई सकारात्मक बातें भी थीं. टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत है, कह सकते हैं.
विजयकुमार वैशाक की गिल ने की तारीफ
गिल ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की भी तारीफ की, जिन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच के 15वें ओवर में आकर मैच का रुख बदल दिया. गिल ने कहा, "किसी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आकर वो यॉर्कर बॉल करना आसान नहीं होता, खासकर जब आप 15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहे हों. उन्हें यॉर्कर लगातार डालने के लिए क्रेडिट जाता है. वैसे यहां बैटिंग के लिए हमेशा अच्छा विकेट होता है. आप 240-250 रन बना सकते हो, लेकिन आपको विपक्षी टीम को रोकना भी जरूरी है."