Shubamn Gill: मेन इन ब्लू रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में बांग्लादेश का सामना कर रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और विपक्षी टीम को 228 रनों पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारत की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेतहरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मेगा इवेंट का शानदार अंदाज में आगाज किया है. गिल पिछले कुछ समय से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने अपने उसी फॉर्म को जारी रखा है. गिल ने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का जड़ा है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गिल ने पुल शॉट खेलते हुए एक शानदार छक्का जड़ा है. युवा बल्लेबाज ने तंजीम हसन शाकिब के पहले ओवर की चौथी गेंद पर एक शानदार छक्का लगा दिया. ये भारत की पारी का 9वां ओवर था और इसके चौथी गेंद पर गिल ने शानदार शॉट खेला. गिल का ये छक्का 98 मीटर लंबा था और इसके वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
9️⃣8️⃣metres 😲
— ICC (@ICC) February 20, 2025
A breathtaking six from Shubman Gill.
Watch LIVE on @StarSportsIndia in India.
Here's how to watch LIVE wherever you are 👉 https://t.co/AIBA0YZyiZ pic.twitter.com/LgIK5AjixQ
जब गिल ने ये छक्का लगाया तो उस समय नॉनस्ट्राइक पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा खड़े थे. उनके इस छक्के को देखने के बाद रोहित ने भी रिएक्शन दिया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित ने गिल के इस छक्के पर गजब का रिएक्शन दिया और इससे पता चलता है कि गिल का ये शॉट कितना बेहतरीन था.