menu-icon
India Daily

Shubman Gill: शुभमन गिल बनने वाले हैं दूल्हा, खुद ही बता दिया कब करेंगे शादी?

Shubman Gill: शुभमन गिल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल बना है. दरअसल, कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shubman Gill going to marry or not know what he said Sara Tendulkar IPL 2025 KKR Vs GT
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल न केवल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, बल्कि मैदान के बाहर भी वह खूब सुर्खियाँ बटोरते हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे गिल की प्रोफेशनल जिदगी जितनी चर्चा में रहती है, उतनी ही उत्सुकता उनके फैंस को उनकी निजी जिदगी को लेकर भी रहती है. सोमवार को गुजरात के कप्तान शुभमन गिल जब टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे तो उनके शादी की चर्चा होने लगी. दरअसल, डैनी मॉरिसन ने गिल से पूछा , "क्या जल्द ही शादी की शहनाई  बजने वाली है.?". इस पर गिल ने हंसते हुए न में जवाब दिया. 

टॉस के दौरान उठा शादी का सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले के टॉस के समय एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जब टॉस के दौरान ब्रॉडकास्टर डैनी मॉरिसन ने टीम की रणनीति के अलावा शुभमन गिल की शादी को लेकर सवाल कर डाला. उन्होंने मुस्कराते हुए पूछा, "क्या जल्दी ही शादी की घंटियाँ बजने वाली हैं?"

गिल का सीधा और सादगी भरा जवाब

डैनी मॉरिसन के इस सवाल पर शुभमन गिल थोड़े मुस्कराए और बड़े ही सरल शब्दों में जवाब दिया, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है." उनके इस जवाब ने फैंस के बीच एक बार फिर से हलचल मचा दी है. लोग अब भी यह जानने को बेताब हैं कि क्या गिल सच में सिंगल हैं या कुछ छुपा रहे हैं.

फैंस के बीच फिर से चर्चा शुरू

शुभमन गिल का यह छोटा सा जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस अब फिर से कयास लगाने लगे हैं कि क्या वाकई गिल की ज़िंदगी में कोई खास है या वह अभी केवल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. गिल की इस सादगी ने एक बार फिर उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है.

Topics