Shubman Gill की बर्थडे पार्टी में Ishan Kishan ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO

Shubman Gill's Birthday Party Video: 8 सितंबर का दिन शुभमन गिल के लिए बेहद खास था. इस दिन उन्होंने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 9 सितंबर की रात बर्थडे पार्टी रखी गई है. जिसमें गिल ने अपने दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाया.

Twitter
India Daily Live

Shubman Gill's Birthday Party: टीम इंडिया के 'प्रिंस' कहे जाने वाले शुभमन गिल 25 साल के हो गए हैं. 8 सितंबर को उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस दिन को खास बनाने के लिए 9 सितंबर की रात एक पार्टी आयोजित की गई, जिसमें गिल ने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ खूब मौज काटी. गिल की पार्टी में सबसे ज्यादा ईशान किशन लाइमलाइट में दिखे, जिन्होंने गाना गाया और जबरदस्त डांस से महफिल लूट ली. किशन और गिल बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिसका रंग बर्थडे पार्टी में साफ तौर पर दिखा.



कैसा रहा शुभमन गिल का क्रिकेट करियर?

शुभमन गिल का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वो अब तक 23 टेस्ट मैचों में 35.52 की औसत से 1492 रन बना चुके हैं. 47 वनडे मैचों में 58.2 की औसत से 2328 रन बनाए हैं. इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. गिल ने अपने करियर में 21 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं.