Shubman Gill's Birthday Party: टीम इंडिया के 'प्रिंस' कहे जाने वाले शुभमन गिल 25 साल के हो गए हैं. 8 सितंबर को उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस दिन को खास बनाने के लिए 9 सितंबर की रात एक पार्टी आयोजित की गई, जिसमें गिल ने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ खूब मौज काटी. गिल की पार्टी में सबसे ज्यादा ईशान किशन लाइमलाइट में दिखे, जिन्होंने गाना गाया और जबरदस्त डांस से महफिल लूट ली. किशन और गिल बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिसका रंग बर्थडे पार्टी में साफ तौर पर दिखा.
Also Read
गिल-किशन ने डांस किया
गिल की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें शुभमन गिल स्पेशल केट काटते हुए दिख रहे हैं. ईशान किशन ने जमकर डांस किया. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी पार्टी में थिरकते दिखे. गिल ने किशन के साथ गाना गाया और खूब मौज की.
KL Rahul, Shreyas Iyer and Ishan Kishan at the birthday party of Shubman Gill. pic.twitter.com/cA0OvauuCt
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024
दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं गिल
शुभमन गिल अपने जन्मदिन के मौके पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. वो इंडिया ए के कप्तान हैं. पहले ही मुकाबले में उनकी टीम को इंडिया बी के हाथों हार झेलनी पड़ी. गिल इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. पहली पारी में उन्होंने 25 जबकि दूसरी इनिंग में 21 रन ही बनाए.
Singer Shubman Gill enjoying his birthday. 😄👌pic.twitter.com/aQivF2s0OZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 9, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए
19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गिल को पहले मुकाबले में चुना गया है. ये वही गिल हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. 2019 में डेब्यू के बाद से ही वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. यही वजह है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर कहा जा रहा है.
Ishan Kishan as DJ guy mood in Shubman Gill birthday party😂🤣
— Ishan's💙🧘♀️ (@IshanWK32) September 9, 2024
I am sure he doesn't know the lyrics😭@ishankishan51 #IshanKishan pic.twitter.com/IRE02fEZE1
Our wishes have reached Captain Gill, #TitansFAM! 😁🥳@ShubmanGill | #AavaDe pic.twitter.com/cCS5lCwnrg
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) September 9, 2024
कैसा रहा शुभमन गिल का क्रिकेट करियर?
शुभमन गिल का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वो अब तक 23 टेस्ट मैचों में 35.52 की औसत से 1492 रन बना चुके हैं. 47 वनडे मैचों में 58.2 की औसत से 2328 रन बनाए हैं. इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. गिल ने अपने करियर में 21 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं.