menu-icon
India Daily

Shubman Gill की बर्थडे पार्टी में Ishan Kishan ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO

Shubman Gill's Birthday Party Video: 8 सितंबर का दिन शुभमन गिल के लिए बेहद खास था. इस दिन उन्होंने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 9 सितंबर की रात बर्थडे पार्टी रखी गई है. जिसमें गिल ने अपने दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shubman Gill
Courtesy: Twitter

Shubman Gill's Birthday Party: टीम इंडिया के 'प्रिंस' कहे जाने वाले शुभमन गिल 25 साल के हो गए हैं. 8 सितंबर को उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस दिन को खास बनाने के लिए 9 सितंबर की रात एक पार्टी आयोजित की गई, जिसमें गिल ने दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के साथ खूब मौज काटी. गिल की पार्टी में सबसे ज्यादा ईशान किशन लाइमलाइट में दिखे, जिन्होंने गाना गाया और जबरदस्त डांस से महफिल लूट ली. किशन और गिल बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिसका रंग बर्थडे पार्टी में साफ तौर पर दिखा.



गिल-किशन ने डांस किया

गिल की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें शुभमन गिल स्पेशल केट काटते हुए दिख रहे हैं. ईशान किशन ने जमकर डांस किया. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी पार्टी में थिरकते दिखे. गिल ने किशन के साथ गाना गाया और खूब मौज की.



दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं गिल

शुभमन गिल अपने जन्मदिन के मौके पर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. वो इंडिया ए के कप्तान हैं. पहले ही मुकाबले में उनकी टीम को इंडिया बी के हाथों हार झेलनी पड़ी. गिल इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. पहली पारी में उन्होंने 25 जबकि दूसरी इनिंग में 21 रन ही बनाए.



बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए

19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गिल को पहले मुकाबले में चुना गया है. ये वही गिल  हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. 2019 में डेब्यू के बाद से ही वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. यही वजह है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर कहा जा रहा है.



कैसा रहा शुभमन गिल का क्रिकेट करियर?

शुभमन गिल का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वो अब तक 23 टेस्ट मैचों में 35.52 की औसत से 1492 रन बना चुके हैं. 47 वनडे मैचों में 58.2 की औसत से 2328 रन बनाए हैं. इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. गिल ने अपने करियर में 21 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं.