Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब उन्हें इस बेहतरीन परफॉर्मेंस का इनाम मिला है और उन्हें मार्च महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. बता दें कि अय्यर ने टीम के लिए बल्ले के साथ कई अहम पारियां खेली थी और ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया है. उनके सामने तीन खिलाड़ियों की चुनौता थी लेकिन अय्यर ने बाजी मारी है और उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है.
इस स्टार बल्लेबाज के लिए ये दूसरा मौका है, जब उन्हें ये अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ अय्यर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली अपने करियर में एक बार ही इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है और अब अय्यर ने कोहली को को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि श्रेयस भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े मैच विनर रहे थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 5 मैच खेलते हुए 243 रन बनाए थे. इसी के साथ वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे. तो वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.
इससे पहले फरवरी में इस अवॉर्ड को एक और भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपने नाम किया था. ऐसे में अय्यर इस साल प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड को जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
SHREYAS IYER WON THE ICC PLAYER OF THE MONTH AWARD 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
- The main man of Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/6nP5neOMT3
अगर श्रेयस की बात करें तो वे इस समय आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. इस टीम की वे पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और फ्रेंचाइजी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. तो वहीं खुद अय्यर बल्ले के साथ हिट रहे हैं.