menu-icon
India Daily

Shreyas Iyer ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मचाई तबाही, शतकीय पारी में 10 छक्के जड़कर उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, टीम इंडिया में वापसी पक्की!

Shreyas Iyer Vijay Hazare Trophy: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में धमाकेदार शतक जड़ा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
shreyas iyer vijay hazare trophy
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer  Vijay Hazare Trophy: विजय हज़ारे ट्रॉफी के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कर्नाटक के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए एक शानदार शतक जमाया. उन्होंने मात्र 50 गेंदों में शतक पूरा किया और कर्नाटक के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए मुंबई के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रेयस ने चौके-छक्कों से 80 रन बटोरे. 

मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों पर 114 रन बनाकर कर्नाटक के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 5 चौके लगाए, जिससे स्टेडियम में माहौल पूरी तरह से रोमांचक हो गया. अय्यर की यह पारी इतनी शानदार थी कि कर्नाटकी गेंदबाज उनकी गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. अय्यर के इस आक्रामक खेल ने मुंबई को 50 ओवरों में 384 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. 

मुंबई के बल्लेबाजों का जलवा

श्रेयस अय्यर के अलावा, मुंबई के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. आयुष महात्रे ने 82 गेंदों में 72 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके बाद, हार्दिक तामोरे ने 94 गेंदों में 84 रन बनाकर अपनी टीम को और मजबूती दी. वहीं, शिवम दुबे ने 36 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे.

कर्नाटक के गेंदबाजों का हाल हुआ बेहाल

जहां मुंबई के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं कर्नाटक के गेंदबाजों के लिए यह दिन बहुत खराब रहा. कर्नाटकी गेंदबाजों में से विद्याराधर पाटिल सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर की स्पेल में 103 रन खर्च किए और केवल एक विकेट ही ले पाए. इसके अलावा, प्रभवीन दुबे ने 10 ओवरों में 89 रन दिए, जबकि श्रेयस गोपाल ने 65 रन लुटाए.

श्रेयस अय्यर की वापसी पक्की!

श्रेयास अय्यर इस घरेलू सत्र में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और उनके इस प्रदर्शन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्दी ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे. उनका आत्मविश्वास और फॉर्म इस सीज़न में शानदार है, और इस तरह की पारियों से वह अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर सकते हैं.