'शुक्र है कि उसने कमाल का... वह बहुत ही फनी कैरेक्टर है', जीत के बाद किस खिलाड़ी की तारीफ करने लगे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer, Shreyas Iyer Praises Vyshak Vijay Kumar: इस जीत में आर्शदीप का भी महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने Vyshak को यह सलाह दी थी कि गेंद में हल्का रिवर्स स्विंग हो रहा है, जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.

Imran Khan claims
Social Media

Shreyas Iyer, Shreyas Iyer Praises Vyshak Vijay Kumar: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 11 रन से हराकर शानदार शुरुआत की. यह जीत खास थी क्योंकि पंजाब किंग्स ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी से मैच पर अपनी पकड़ बनाई. इस जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक खिलाड़ी की तारीफ की और एक खास गेंदबाज को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243/5 का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद, गुजरात टाइटन्स को 244 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. हालांकि, गुजरात टाइटन्स ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने 14वें ओवर तक 169 रन बना लिए थे. लेकिन, पंजाब किंग्स की गेंदबाजी ने खेल का रुख बदल दिया और उन्होंने 11 रन से जीत हासिल की. इस जीत के पीछे जहां कोच रिकी पोंटिंग की रणनीति थी, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी भी अहम रही.

श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की जीत के बाद वैशाख विजय कुमार की तारीफ की. अय्यर ने कहा कि, "शुक्र है कि उसने कमाल का प्रदर्शन किया. वह बहुत ही फनी कैरेक्टर है. उसके अंदर एक खास अंदाज है, जो उसे अलग बनाता है." 

श्रेयस अय्यर ने वैशाक की गेंदबाजी के बारे में कहा, "उसने गेंदबाजी करते वक्त पूरी शांति और संयम बनाए रखा. वह हमेशा सही रवैया लेकर आता है और यॉर्कर गेंदें डालता है. इसके साथ ही, उसने टूर्नामेंट में नए नियमों का भी अच्छे से फायदा उठाया."

शुभमन भी हुए वैशाख विजय कुमार के मुरीद

मैच के बाद, गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने पीबीकेएस के पेसर वैशाख विजय कुमार की सराहना की. उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए 15वें ओवर में इम्पैक्ट सब के रूप में खेल में आना और ऐसे महत्वपूर्ण ओवर डालना कभी आसान नहीं होता.  उन्होंने उसकी गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि उसने विरोधी टीम के रन रोकने और उनके बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मदद की, जिसका परिणाम उनके हार में हुआ.

Vyshak ने गुजरात के खिलाफ 15वें से 18वें ओवर के बीच गेंदबाजी करते हुए महज 18 रन दिए. उनका यह प्रदर्शन बेहद प्रभावी रहा. Vyshak का गेम प्लान सीधा था – वह फुल और वाइड गेंदें डालते थे, खासकर शेरफेन रदरफोर्ड के खिलाफ. उनके गेंदबाजी की रणनीति को समझते हुए, कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें प्रभावी तरीके से उपयोग किया और गुजरात को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

India Daily