menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का श्रेयस अय्यर को मिला इनाम, ICC ने खास अवॉर्ड के लिए किया नॉमिनेट

Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब उन्हें आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer: भारत के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए एक बड़ा सम्मान मिला है. ICC ने मार्च महीने के "प्लेयर ऑफ द मंथ" अवॉर्ड के लिए श्रेयस अय्यर को नॉमिनेट किया है. यह अवॉर्ड उन्हें हाल ही में भारत द्वारा जीती गई चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया है.

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीसरे खिताब की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट में श्रेयस ने 5 मैचों में 243 रन बनाए, जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल थे. उनका औसत 48.6 रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बेहतरीन आंकड़ा माना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी बल्लेबाजी से भारत को एक मजबूत शुरुआत मिली और टीम ने खिताब जीतने में सफलता पाई.

मार्च महीने में भी रहे शानदार

मार्च महीने में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली रहा. उन्होंने 3 मैचों में 172 रन बनाए, जिनमें उनका औसत 57.33 था और स्ट्राइक रेट 77.47 रहा. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को मजबूत पोजिशन में लाने के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.

श्रेयस अय्यर के अलावा इन खिलाड़ियों को किया गया नॉमिनेट

श्रेयस अय्यर के अलावा, इस अवॉर्ड के लिए न्यूजीलैंड के राचिन रवींद्रा और जैकब डफी भी नामांकित हुए हैं. राचिन ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने तीन वनडे मैचों में 151 रन बनाए, साथ ही तीन विकेट भी लिए. उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 106.33 रहा, जो एक ऑलराउंडर के लिए बेहतरीन आंकड़े हैं.

वहीं, जैकब डफी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. डफी ने 5 मैचों में 13 विकेट लिए, जिसका औसत केवल 8.38 था. इसके साथ ही उन्होंने 6.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की, और इस प्रदर्शन के बाद वह ICC T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे.

आईपीएल 2025 में भी शानदार शुरुआत

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर भी शानदार शुरुआत की है. अब तक उन्होंने 3 मैचों में 159 रन बनाए हैं, और उनका औसत 159 रहा है. उनकी स्ट्राइक रेट 206.49 है, जो दर्शाता है कि वे इस सीज़न में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रेयस ने इस आईपीएल अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन से की थी, जो उनकी फॉर्म को दर्शाता है.

Topics