Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. बिग बॉश शो में सलमान खान ने श्रेयस अय्यर के कप्तान बनने का ऐलान किया. इससे पहले श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. उन्होंने 2024 में KKR को ट्रॉफी जिताई थी. अब वह पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को चैंपियन बनाने का काम करेंगे. कप्तान बनाए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने मैनेजमेंट का आभार जताया है.
Also Read
- शतक, शतक, शतक, शतक..., लगातार 4 सेंचुरी ठोककर करुण नायर ने BCCI को दिया सिग्नल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इग्नोर करना होगा मुश्किल
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के अनाउंसमेंट की तारीख हुई कंफर्म, इस दिन होगा रोहित एंड कंपनी का ऐलान
- Champions Trophy: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट
𝐒𝐡𝐞𝐫 𝐧𝐚𝐡𝐢, 𝐛𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫 𝐒𝐇𝐑𝐄 𝐚𝐚! 🦁🔥#SherSquad, how excited are you to see Shreyas Iyer as our captain? ©️#ShreyasIyer #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/Y7u266jCOU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और इसे अपने लिए एक सम्मान का क्षण बताया. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं फिर से कोच पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम बहुत मजबूत है, जिसमें संभावनाओं और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है. मैं प्रबंधन के विश्वास का सम्मान करते हुए, हमारी पहली आईपीएल चैंपियनशिप जीतने की पूरी कोशिश करूंगा."
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी अय्यर की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "श्रेयस के पास खेल को समझने की गहरी क्षमता है. कप्तान के रूप में उनके प्रमाणित कौशल टीम को सफलता दिलाने में मदद करेंगे. मैंने पहले भी अय्यर के साथ काम किया है, और मैं फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम की प्रतिभा को देखते हुए मुझे आगामी सीज़न को लेकर बहुत उम्मीदें हैं."
पंजाब किंग्स के सीईओ बोले हमने नीलामी में ही उन्हें अपना कप्तान बना लिया था
पंजाब किंग्स के सीईओ सतिश मेनन ने भी अय्यर को कप्तान के रूप में चयन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "हमने पहले ही श्रेयस को अपनी टीम का कप्तान मान लिया था, और नीलामी में उनकी उपस्थिति से हम बहुत खुश हैं. वह पहले ही आईपीएल में अपनी कप्तानी क्षमता साबित कर चुके हैं, और उनका विज़न हमारी टीम के लक्ष्यों से मेल खाता है. पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी से हमें उम्मीद है कि हमारी टीम पहले आईपीएल खिताब को जीतने में सक्षम होगी."
श्रेयस अय्यर के लिए 2024 एक बेहद शानदार साल रहा. उन्होंने मुंबई टीम के साथ रणजी और इरानी ट्रॉफी में जीत दर्ज की, और 2024 के आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया. इसके अलावा, अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने अपनी दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती.
अब, पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अय्यर के नेतृत्व में टीम आगामी सीज़न में एक नई दिशा में आगे बढ़ेगी, और उनकी कप्तानी पर सभी की नजरें रहेंगी.