menu-icon
India Daily

IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, वीडियो शेयर कर जताया आभार

Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025: श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान आधिकारिक रूप से घोषित किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. बिग बॉश शो में सलमान खान ने श्रेयस अय्यर के कप्तान बनने का ऐलान किया. इससे पहले  श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. उन्होंने 2024 में KKR को ट्रॉफी जिताई थी. अब वह पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को चैंपियन बनाने का काम करेंगे. कप्तान बनाए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने मैनेजमेंट का आभार जताया है. 

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया और इसे अपने लिए एक सम्मान का क्षण बताया. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं फिर से कोच पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम बहुत मजबूत है, जिसमें संभावनाओं और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है. मैं प्रबंधन के विश्वास का सम्मान करते हुए, हमारी पहली आईपीएल चैंपियनशिप जीतने की पूरी कोशिश करूंगा."

कोच रिकी ने की अय्यर की तारीफ

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने भी अय्यर की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा, "श्रेयस के पास खेल को समझने की गहरी क्षमता है. कप्तान के रूप में उनके प्रमाणित कौशल टीम को सफलता दिलाने में मदद करेंगे. मैंने पहले भी अय्यर के साथ काम किया है, और मैं फिर से उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. उनकी नेतृत्व क्षमता और टीम की प्रतिभा को देखते हुए मुझे आगामी सीज़न को लेकर बहुत उम्मीदें हैं."

पंजाब किंग्स के सीईओ बोले हमने नीलामी में ही उन्हें अपना कप्तान बना लिया था

पंजाब किंग्स के सीईओ सतिश मेनन ने भी अय्यर को कप्तान के रूप में चयन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "हमने पहले ही श्रेयस को अपनी टीम का कप्तान मान लिया था, और नीलामी में उनकी उपस्थिति से हम बहुत खुश हैं. वह पहले ही आईपीएल में अपनी कप्तानी क्षमता साबित कर चुके हैं, और उनका विज़न हमारी टीम के लक्ष्यों से मेल खाता है. पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी से हमें उम्मीद है कि हमारी टीम पहले आईपीएल खिताब को जीतने में सक्षम होगी."

2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को बनाया था चैंपियन

श्रेयस अय्यर के लिए 2024 एक बेहद शानदार साल रहा. उन्होंने मुंबई टीम के साथ रणजी और इरानी ट्रॉफी में जीत दर्ज की, और 2024 के आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब दिलाया. इसके अलावा, अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने अपनी दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती.

अब, पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अय्यर के नेतृत्व में टीम आगामी सीज़न में एक नई दिशा में आगे बढ़ेगी, और उनकी कप्तानी पर सभी की नजरें रहेंगी.