menu-icon
India Daily

48 घंटे में गौतम गंभीर बदल देंगे इस खिलाड़ी की किस्मत! जानिए कौन है वो बल्लेबाज

Gautam Gambhir: बीसीसीआई अगले 48 घंटों में टीम इंडिया के हेड कोच का एलान कर सकती है. 99.9 फीसदी ही नहीं बल्कि पूरे 100 फीसदी गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. साथ ही उनके कोच बनते ही एक खिलाड़ी की किस्मत भी चमक सकती है. कई महीनों से टीम से बाहर चल रहा वह खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी भी कर सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
gautam gambhir
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना तय है. इस बात पर लगभग-लगभग मुहर भी लग चुकी है. बस इंतजार है तो सिर्फ बीसीसीआई के ऑफिसियल अनाउंसमेंट का. खबरों की मानें तो अगले 48 घंटों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गौतम गंभीर को भारत का मुख्य कोच बनाने की घोषणा भी कर सकता है. अगर बीसीसीआई सच में अगले 48 घंटे में आधिकारिक रूप से गौतम गंभीर का नाम बतौर हेड कोच घोषित करता है तो समझ लीजिए एक खिलाड़ी की किस्मत चमक जाएगी. आइए जानते हैं कि आखिर गंभीर के कोच बनते ही किस खिलाड़ी की किस्मत चमकेगी.   

एक तरफ भारत की टीम टी20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. 19 जून से सुपर 8 मुकाबलों की शुरुआत हो रही है. भारत 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगा. शायद इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने की घोषणा कर दे. गौतम गंभीर कोच का पदभार संभालते ही टीम में कई बड़े बदलाव करेंगे.

गंभीर के हेड कोच बनते हैं इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री तय

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी लगभग तय है.

कोच बनने के लिए गौतम गंभीर ने अपना पहले राउंड का इंटरव्यू भी दे दिया है. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई के सामने कुछ शर्तें रखी थी. बीसीसीआई ने उनकी शर्तों को मान लिया है. उन्होंने बीसीसीआई से हर फॉर्मेट के लिए अलग टीम बनाने की मांग की थी. बीसीसीआई के अधिकारियों ने उनकी इस शर्त को स्वीकार भी कर लिया है.

फरवरी में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

श्रेयस अय्यर ने 2023 के वनडे विश्व कप में 530 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 66.25 और स्ट्राइक रेट 113.24 रही थी. बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वो टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था. इस टेस्ट मैच के बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनको टीम इंडिया में सिलेक्ट न किए जाने को लेकर सवाल भी उठाए गए थे.