menu-icon
India Daily

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को BCCI देने वाला है खुशखबरी, फाइनल से पहले मिलेगा बड़ा इनाम

Shreyas Iyer Central Contract: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ी खुशखबरी देने वाला है. बता दें कि श्रेयस को दोबारा से बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. अय्यर को पिछले साल बीसीसीआई ने अनुबंध से निकाल दिया था और ऐसे में अब एक बार फिर से उनकी वापसी हो सकती है.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer Central Contract: टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर खेलने वाले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. उन्हें बीसीसीई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा से मिल सकता है और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें ये खुशखबरी मिलने वाली है.

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है और इसी वजह से उन्हें फिर से इसमें शामिल किया जा सकता है. श्रेयस ने भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उन्हें दोबारा से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. अय्यर ने बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं किया था और इसके बाद से उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकाल दिया गया था. 

अय्यर वापसी के बाद मचा रहे हैं धमाल

हालांकि, अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने सभी को गलत साबित किया है और फिर से उन्हें इसमें शामिल किया जा सकता है. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा. स्टार बल्लेबाज ने भारत के लिए वापसी के बाद से ही लगातार शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से उन्हें दोबारा से इसमें शामिल किया जाएगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस का जलवा

अय्यर ने नंबर 4 पर खेलते हुए भारत के लिए लगातार मैच जिताए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वे इसी तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं. अय्यर ने बोर्ड के निर्देश के बाद भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 

हालांकि, इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी में खेला और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की और अब मेन इन ब्लू के लिए भी बेहतरीन खेल दिखाया है. भारत के लिए श्रेयस ने चैंपियंस ट्राफी 2025 में शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने 4 मैच खेलते हुए लगभग 49 की औसत के साथ 195 रन बनाए हैं. इन मुकाबलों के दौरान स्टार खिलाड़ी ने 2 हॉफ सेंचुरी ठोकी है.