menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर ने BCCI को किया मजबूर! क्रिकेट बोर्ड ने अपने फैसले से लिया यूटर्न

Shreyas Iyer Central Contract: श्रेयस अय्यर ने BCCI के आदेश को नहीं माना था और इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, क्रिकेट बोर्ड अब अपने इस फैसले से यूटर्न लेने का मन बनाया है और अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Praveen
Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer Central Contract: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश को मानने से इनकार किया था. उन्होंने बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी में खेलने के आदेश को नहीं माना था और इसके बाद अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालांकि, अब बोर्ड इसको लेकर यू-टर्न ले सकता है और अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. 

बता दें कि अय्यर ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया था. वे भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. ऐसे में अब श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. उन्हें भी श्रेयस के साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. उन्हें पिछले साल बोर्ड के आदेश की अनदेखी करने की वजह से इससे बाहर कर दिया गया था. हालांकि, अब उन्हें दोबारा से कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और इसका इनाम उन्हें मिल सकता है.

 

ईशान किशन को भी किया जा सकता है शामिल

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, अब उन्हें भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. इन खिलाड़ियों को लेकर 29 मार्च को गुवाहटी में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया बैठक करने वाले हैं. इसी मीटिंग में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा की जाएगी.