Shreyas Iyer News: श्रेयस अय्यर ने जीता सभी का दिल, नेट बॉलर को गिफ्ट किया जूते, देखें VIDEO
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक नेट बॉलर को जूते गिफ्ट किए हैं और इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि अय्यर का इस तरह से जूता उपहार में देना एक खिलाड़ी के लिए बड़ा मूवमेंट है.
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अर्धशतक लगाया था. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वनडे में शानदार खेल दिखाया है लेकिन अब इस खिलाड़ी ने एक ऐसा कार्य किया है, जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.
अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के एक नेट बॉलर को जूते गिफ्ट किए हैं और इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि अय्यर का इस तरह से जूता उपहार में देना एक खिलाड़ी के लिए बड़ा मूवमेंट है. दरअसल, ये प्लेयर यूएई का है, जिसे आईसीसी ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था और वे भारत के खिलाड़ियों के लिए गेंदबाजी करते थे ताकि वे अभ्यास कर सकें.
श्रेयस अय्यर ने जीता दिल
अय्यर ने यूएई के खिलाड़ी को नए जूते गिफ्ट किए हैं. बता दें कि ये खिलाड़ी भारतीय मूल का ही है और वे एक पार्ट टाइम क्रिकेटर हैं. जसकरन सिंह को अय्यर ने जूते गिफ्ट किए और इसके बाद उन्होंने इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. वे यूएई में एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं और मौका मिलने पर क्रिकेट खेलते हैं ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपने जीवन का इसे बेस्ट मूवमेंट बताया है.
सिंह ने जाहिर की खुशी
जूते मिलने के बाद जसकरन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि " मैं चैंपियंस ट्रॉफी में नेट बॉलर हूं और आज मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है. मैं लॉन्ग पर खड़ा था और तभी श्रेयस भाई मेरे पास आए और बोले पाजी क्या हाल? आपका शू साइज क्या है और फिर मैने कहा कि 10. इसके बाद उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरे पास कुछ है और फिर जूते गिफ्ट किए."
Also Read
- Ranji Trophy: करुण नायर रूकने का नाम नहीं ले रहे, रणजी फाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर BCCI को फिर दे दी चुनौती!
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 'तिहरा शतक' पूरा करेंगे विराट कोहली, धोनी-द्रविड़ के खास क्लब में मारेंगे एंट्री
- Ajay Jadeja: PCB के अध्यक्ष बनेंगे अजय जडेजा! भारतीय खिलाड़ी ने दिया दिलचस्प जवाब