जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस दुखद घटना के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग की है.
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की है कि पाकिस्तान के साथ अब कोई क्रिकेट मैच न खेला जाए. गोस्वामी का यह गुस्सा सोशल मीडिया पर उनकी एक पोस्ट के जरिए सामने आया, जिसमें उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इस घटना ने देश में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. लोग जम्मू-कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. श्रीवत्स गोस्वामी ने भी इस हमले को लेकर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है, बल्कि ठोस जवाब देने की जरूरत है.
श्रीवत्स गोस्वामी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा, "पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. न अब, न कभी." उन्होंने BCCI और सरकार के उस फैसले की तारीफ की, जिसमें भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. गोस्वामी ने लिखा, "कुछ लोग कहते हैं कि खेल को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए. लेकिन जब निर्दोष भारतीयों की हत्या हो रही हो, तो यह उनका राष्ट्रीय खेल लगता है. अब हमें बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि दृढ़ता और सम्मान के साथ जवाब देना होगा."
ENOUGH!!!! pic.twitter.com/1fF6XUhgng
— Shreevats goswami (@shreevats1) April 22, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें केवल ICC जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तटस्थ स्थानों पर आमने-सामने होती हैं. भारत आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गया था, जबकि पाकिस्तान 2023 में वनडे विश्व कप के लिए भारत आया था. हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया और अपने सभी मैच दुबई में खेले.