PSL 2024: 42 साल के शोएब मलिक ने गेंद से किया कमाल, तीसरे निकाह के बाद खेल में आया बदलाव
PSL 2024: पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 लीग में शोएब मलिक ने अपने गेंदबाजी से गजब का कारनामा किया है. लीग में सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में सबसे टॉप पर हैं.
Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक वैसे आए दिनों चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले ही वो अपनी तीसरे निकाह के बाद चर्चा में आए थे. उसके पहले ही शोएब ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक दिया था. जिसके वजह से शोएब को भारत तो भारत पाकिस्तान में भी लोग खूब ट्रोल कर रहे थे. इसी बीच उनका तीसरा निकाह उनके लिए लकी साबित हो रहा है. एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह के बाद शोएब मलिक पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में अपने गेंद से जादू बिखेर रहे हैं.
शोएब ने सबसे किफायती गेंदबाजी की
पाकिस्तान सुपर लीग के चल रहे इस सीजन में शोएब मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. वर्तमान सीजन में उन्होंने अब तक 16 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 6.18 की औसत से महज 99 रन खर्च किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2 बल्लेबाजों को आउट भी किया है.
दूसरे पर सलमान और तीसरे पर शादाब
लीग में 10 ओवर से ज्यादा की गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की बात करें तो उस लिस्ट में शोएब पहले नंबर पर हैं. उन्होंने सबसे किफायती गेंदबाजी की है. दूसरे नंबर पर सलमान आगा हैं. सलमान ने 10 ओवर में 7 की औसत से रन दिए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद शादाब खान 23 ओवर में 7.39 की औसत से गेंदबाजी किए हैं. हालांकि शादाब ने 9 विकेट हासिल किए हैं.