'कुछ पता नहीं खेलने चले गए', पाकिस्तान पर भारत की विराट जीत के बाद भड़के शोएब अख्तर, साफ-साफ बता दिया क्यों हारा PAK
Shoaib Akhtar On Pakistan Vs India Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की.
Shoaib Akhtar On Pakistan Vs India Champions Trophy 2025: 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर हो गई है. भारत की जीत और पाकिस्तान की हार पर दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने पाकिस्तान टीम को खूब खरी-खरी सुनाई. उन्होंने साफ-साफ बता दिया है कि आखिर पाकिस्तान टीम को क्यों हार का सामना करना पड़ा. अख्तर ने पाकिस्तान की हार का ठीकरा सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट पर फोड़ा.
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 242 रनों के टारगेट को टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक जड़ाकर एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.
किसी को कुछ पता नहीं बस खेलने चलने आए- शोएब अख्तर
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा, आप कह रहे हैं मैं नाराज हूं. लेकिन मैं नाराज नहीं हूं. ये बात मुझे पहले से ही पता थी कि क्या होना है आगे. जब आप 5वां बॉलर पिक नहीं करोगे.दुनिया 6-6 गेंदबाज खिला रही है. आप 5 बॉलर्स नहीं पिक कर पाते और ऑल राउंडर लेकर चले जाते हैं. मुझे नहीं पता कि आप क्या सोच रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ब्रेनलेस और क्लूलेस मैनेजमेंट है. बच्चों को हम क्या कहें. जैसे मैनेजमेंट हैं, वैसे बच्चे हैं. उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्या करना है. उनके पास स्किलसेट नहीं है. रोहित की तरह, विराट की तरह या शुभमन की तरह खेलें. न उनको पता है न मैनेजमेंट को पता है कि करना क्या है. बस चले गए हैं खेलने."
मैच का हाल
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर बड़े ही आसानी से जीत हासिल की. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने दो, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए.