menu-icon
India Daily

शोएब अख्तर ने PCB को सुना दी खरी-खरी, भारत के ट्रॉफी उठाने से पाकिस्तान में मचा बवाल? जानें क्या है पूरा मामला

Champions Trophy: रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रेंजटेशन इवेंट में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की अनुपस्थिति से तेज गेंदबाज शोएब अख्तर निराश हुए. उन्होंने वीडियो शेयर करके इसे समझ से परे बताया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shoaib Akhtar not happy India win Pakistan absent Champions Trophy 2025 final dais says literally be
Courtesy: Social Media

Champions Trophy: भारत ने दुबई में 9 मार्च को इतिहास रचते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. फाइनल के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  का कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहा. इस ऐतिहासिक समारोह में ICC के चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवाजित सैकिया और ICC बोर्ड के अन्य सदस्य मंच पर मौजूद थे. वहीं, PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी और अन्य कोई भी अधिकारी इस सेरेमनी में उपस्थित नहीं हुआ. खास बात यह है कि पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा था. अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी. 

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस PCB के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह देखकर बेहद निराशा हुई कि पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक मौके पर दुबई में मौजूद नहीं था. उनका मानना था कि यह एक गलत संदेश देता है और यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा उदाहरण नहीं है.

शोएब अख्तर ने उठाए PCB के नेतृत्व पर सवाल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियो में कहा, "भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन मैंने देखा कि फाइनल के बाद विनिंग सेरेमनी PCB का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, फिर भी वहां कोई क्यों नहीं था? यह मेरे लिए समझ से बाहर है. यह एक बड़ी बात है और यह वर्ल्ड स्टेज पर था, आपको यहाँ होना चाहिए था. यह देखकर मुझे बेहद निराशा हुई."

फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर उठाई ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार मिनी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले 2013 भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिता जीत चुका है और 2002 में श्रीलंका और भारत ने साझा ट्रॉफी शेयर की थी.