न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह से भड़के शोएब अख्तर, बोले- गेंदबाज सिर्फ रन लुटाते...'
कराची में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम पर कड़ा प्रहार किया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की, जबकि मेजबान टीम को अपने ही घर में निराशा झेलनी पड़ी.
PAK vs NZ: कराची में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम पर कड़ा प्रहार किया है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की, जबकि मेजबान टीम को अपने ही घर में निराशा झेलनी पड़ी.
शोएब अख्तर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान की इस करारी शिकस्त के बाद शोएब अख्तर अपनी नाराजगी छिपा नहीं सके. उन्होंने टीम की कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “आप सभी ने मैच देखा होगा, और मेरी तरह आप भी निराश होंगे. पाकिस्तान जिस तरह की क्रिकेट खेल रहा है, वह दुनिया की बाकी टीमों से अलग है. टीम में कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं है. स्ट्राइक रेट बहुत धीमा है, रन बनाने की गति बिल्कुल भी आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से नहीं है.”
गेंदबाजों पर फूटा अख्तर का गुस्सा
शोएब अख्तर ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, “हमारे गेंदबाज सिर्फ रन लुटाते हैं. पाकिस्तान चार गेंदबाजों के साथ खेल रहा है, जबकि बाकी टीमें कम से कम 6-7 गेंदबाजों को मैदान में उतारती हैं. इस वजह से हम हर मैच में दबाव में आ जाते हैं. यह बेहद निराशाजनक शुरुआत है.”
भारत के खिलाफ मुकाबला होगा करो या मरो
अख्तर ने आगे कहा कि अब पाकिस्तान के सामने भारत के खिलाफ करो या मरो की स्थिति है. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम काफी मजबूत है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें हराना मुश्किल नजर आ रहा है. फिर भी मैं पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता हूं. अब उन्हें आक्रामक खेल दिखाना होगा. रक्षात्मक रवैया अपनाकर कुछ हासिल नहीं होगा. उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन मौजूदा स्थिति काफी कठिन लग रही है.”
पाकिस्तानी टीम पर बढ़ा दबाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर दबाव काफी बढ़ गया है. टीम प्रबंधन को रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है. बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होगा, जबकि गेंदबाजों को किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाने होंगे. यदि टीम जल्द सुधार नहीं करती, तो टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल हो सकती है.
Also Read
- PAK vs NZ: 'आपको अपने लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान के...', भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने बाबर आजम पर लगाया गंभीर आरोप
- न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान? जानें सभी समीकरण
- India vs Bangladesh Cricket Score Update: बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी, अर्शदीप सिंह बाहर, हर्षित राणा को मौका