menu-icon
India Daily

शिवम दुबे के घर गूंजी किलकारी, पत्नी अंजुम खान ने बेटी को दिया जन्म; नाम ऐसा रखा कि जान उड़ जाएंगे आपके होश

Shivam Dubey : शिवम दूबे की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. शिवम दुबे दूसरी बार पिता बने हैं. इससे पहले उनके एक बेट था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shivam Dubey wife Anjum Khan gave birth to a daughter
Courtesy: Social Media

Shivam Dubey: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे दूसरी बार पिता बने हैं. उनके घर में किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी अंजुम खान ने बेटी को जनम दिया है. शिवम दुबे दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. इससे पहले रोहित शर्मा भी नवंबर में दूसरी बार पिता बने थे. रोहित के साथ-साथ अब शिवम दुबे का परिवार 4 लोगों का हो चुका है.  

शिवम दुबे ने बेटी के जन्म की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए लिखा- "इट्स गर्ल. हमारा दिल और बड़ा हो चुका है. हमारा परिवार 4 लोगों का हो चुका है."

शिवम दुबे ने बताया क्या रखा है बेटी का नाम?

क्रिकेटर ने अपनी सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए नाम भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा -  "मेहविश शिवम दुबे का स्वगात है." यानी उनकी बेटी का नाम मेहविश है. इस नाम का अर्थ है सबसे सुंदर चमकता सितारा. जिसे हम चांद की संज्ञा देते हैं. या फिर मेहविश को हम चंद्रमा पर सबसे सुंदर चेहरा कह सकते हैं. 

इससे पहले शिवम दुबे 2022 में पहली बार पिता बने थे. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. अब शिवम दुबे एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. शिवम दुबे के बेटे का नाम अयान है. अयान का अर्थ  आशीर्वाद होता है. 

शिवम दुबे ने अंजुम खान को कई सालों तक डेट किया था. साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के समय शिवम दुबे को खूब ट्रोल किया गया था. क्योंकि उनकी पत्नी इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. 

12 करोड़ में चेन्नई ने शिवम दुबे को किया है रिटेन

आईपीएल में शिवम दुबे चेन्नई की ओर से तहलका मचाते नजर आएंगे. उन्हें चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. शिवम दुबे टी20 विश्व कप 2024 की टीम का हिस्सा था.

शिवम दुबे ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशल मुकाबला 3 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेला था. वहीं, उन्होंने अपना पहला वनडे 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. शिवम दुबे अब तक 33 टी20 मुकाबले और 4 वनडे मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 25 तो टी20 में 63 है.