Champions Trophy 2025

रणजी ट्रॉफी में धोनी के चेले ने काटा गदर, 5 विकेट लेकर बल्लेबाजों की नाक में किया दम

Shivam Dube: विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलते हुए शिवम दुबे ने कमाल का प्रदर्शन किया. दुबे ने इस मुकाबले में 5 विकेट लेकर बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया.

X

Shivam Dube: रणजी ट्र्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला जारी है और इस टूर्नामेंट में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के चेले ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025 का दूसरा फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है.

दुबे ने विदर्भ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है और इसके दम पर मुंबई की इस मुकाबले में काफी हद तक वापसी हुई है. इसी के साथ मुंबई ने विदर्भ को काफी बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया है. बता दें कि इस मैच में मुंबई के बाकी गेंदबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए लेकिन शिवम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की मुकाबले में वापसी कराई है.

शिवम दुबे ने 5 विकेट लेकर काटा गदर

विदर्भ के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट हॉल प्राप्त किया. दुबे ने 11.5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 49 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. इसी के साथ मुंबई की टीम विदर्भ को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक सकी.

विदर्भ ने मुकाबले में बनाया बड़ा स्कोर

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 383 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में टीम के लिए सबसे अधिक दानिश मालेवर ने 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ध्रुव शौये ने भी 74 रन बनाए और इसी के साथ टीम ने 383 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है.

मुंबई का गेंदबाजी प्रदर्शन

दुबे के अलावा मुंबई के लिए रॉयस्टन दास ने 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि शम्स मुलानी ने भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी एक विकेट अपने नाम किया.