Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

रोहित शर्मा का ये भरोसेमंद खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या पर पड़ सकता है भारी! धोनी का भी है लाडला

Shivam Dube: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की जीत की कहानी लिखने वाले शिवम दुबे को लेकर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है.

Suraj Tiwari

Shivam Dube: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत की जीत की कहानी लिखने वाले शिवम दुबे को लेकर लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है. जहां एक ओर भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस को लेकर अभी जूझते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शिवम अपने बैट और बल्ले दोनों से ग्राउंड पर धमाल मचा रहे हैं. इसी वजह से शिवम को हार्दिक की जगह पर देखा जा रहा है.

शिवम ने खेली 60 रनों की धुंआधार पारी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले शिवम दुबे धोनी के भरोसेमंद और तैयार किए हुए खिलाड़ी है. शिवम की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 60 रनों की नाबाद पारी कई मायने में बेहतरीन रही. शिवम दुबे ने अपने इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी नें महज 9 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने बैटिंग के दौरान कई अच्छे-अच्छे शॉट भी लगाए. शिवम की बैटिंग स्टाइल पूरी तरह से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की तरह है. साथ ही वो हार्दिक की तरह ही पेस बॉलिंग भी करते हैं.

धोनी ने बहुत कुछ सिखाया

अफगानिस्तान के खिलाफ 'मैन ऑफ द मैच' बने शिवम दुबे एक अच्छे फिनिशर के तौर पर खेलते नजर आए. दुबे ने मैच के बाद ये भी कहा, 'मैनें एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने अलग-अलग स्थितियों में खेलने का मौका दिया.' शिवम दुबे वर्तमान में हार्दिक के साथ भी खेलने के तैयार हो चुके हैं वहीं टीम में हार्दिक की अनुपस्थिति में अपनी भूमिका दिखा सकते हैं. शिवम पर टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा बढ़ता जा रहा है. जिसको वो अच्छे से निभा रहे हैं.