menu-icon
India Daily

'पापा मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं', 38 साल के 'गब्बर' को पिता ने दिया ऐसा जवाब कि धवन का बन गया मुंह, देखें Video

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वह वीडियो में अपनी शादी की बात करते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Shikhar Dhawan asked his father for second marriage watch Video
Courtesy: Social Media

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन वह हमेशा लाइम लाइट में बने रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके अपनी पिता से दूसरी शादी करने की इच्छा जताई है. इस वीडियो को देखने के बाद आप जरूर हसंगें. दरअसल, शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है. 8 साल तक साथ रहने के बाद आयशा और शिखर धवन के बीच अक्टूबर 2023 में तलाक हुआ. ऐसे में उनके नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा रखा है. 

अब आपको लग रहा होगा कि क्या सच में शिखर धवन दूसरी शादी करने जा रहे हैं. तो जवाब नहीं. दरअसल, शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर रील डाली है. वह हमेशा इस तरह की हंसने वाली रील बनाते रहते हैं. इस बार उन्होंने रील में अपने पापा से दूसरी शादी करने की इच्छा जताई, जिसके बाद उनके पिता ने जो जवाब दिया उसे सुनकर गब्बर सन्न रह गए लेकिन आप जरूर हंसने लगेंगे. 

आप भी देखें शिखर धवन का Video

38 साल के शिखर धवन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर मजाकिया वीडियो पोस्ट करके फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. इस रील में वह अपने पापा से कहते हैं, "पापा, पापा मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं." शिखर धवन की फरियाद सुनने के बाद उनके पापा कहते हैं, "मैंने तेरी पहली शादी मुंह पर हेलमेट पहनकर कराई थी." फिर क्या इसके बाद धवन उदास होकर सोफे पर बैठ जाते हैं. 

शिखर धवन के नए वीडियो को देखर फैंस मजे ले रहे हैं. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

धवन की पत्नी रहीं आयशा मुखर्जी तलाक लेकर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो चुकी हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है. जोरावर मां आयशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहते हैं. धवन और उनके बेटे के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. वह समय-समय पर अपने वीडियो के लिए वीडियो बनाते रहते हैं.