IPL 2025

पैरों से तीर चलाने वाली शीतल देवी की देश भर में हो रही चर्चा, एशियाई पैरा खेलों में कश्मीर की बेटी ने भारत के लिए जीते 3 पदक

Sheetal Devi : कश्मीर की बेटी शीतल देवी ने आज बिना हाथों के भी पैरों से धनुष-बाण चलाकर एक साथ तीन पदकों पर निशाना लगाया. यह निशाना शीतल ने केवल पदकों पर ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर एक व्यक्ति के दिलों पर भी अपना कब्जा जमाया.

Sheetal Devi : कश्मीर की बेटी शीतल देवी ने आज बिना हाथों के भी पैरों से धनुष-बाण चलाकर एक साथ तीन पदकों पर निशाना लगाया. यह निशाना शीतल ने केवल पदकों पर ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर एक व्यक्ति के दिलों पर भी अपना कब्जा जमाया. वैसे आज की दिन शीतल देवी के नाम रहा. चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई पैरा खेलों में 2 दो गोल्ड समेत तीन पदक भारत के नाम किए. इसके साथ शीतल एशियाई खेलों में भारत के लिए मिश्रित कंपाउंड में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. इसके पहले एशियाई पैरा खेलों के पुरुष वर्ग में राकेश कुमार ने भारत के लिए गोल्ड जिता था.

16 साल की शीतल को है फोकोमेलिया नाम की गंभीर बिमारी

16 वर्षीय शीतल देवी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की रहने वाली हैं. शीतल को जन्म के साथ से ही फोकोमेलिया नाम की एक गंभीर बिमारी है. इस बिमारी में मरीज का अंग अविकसित ही रह जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शीतल शुरुआत के दिनों में धनुष ठीक से उठा नहीं पाती थीं, लेकिन कठिन मेहनत और अभ्यास के दम पर शीतल 2 साल के भीतर ही चीन में भारत का तिरंगा लहरा दिया है. उन्होंने एक तीरंदाज के तौर पर अपनी शुरुआत 2021 में की थी. 

इसे भी पढे़ं- SA vs PAK WC 2023: रोमांचक जीत के साथ नंबर 1 पर पहुंची साउथ अफ्रीका, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान