Sheetal Devi : कश्मीर की बेटी शीतल देवी ने आज बिना हाथों के भी पैरों से धनुष-बाण चलाकर एक साथ तीन पदकों पर निशाना लगाया. यह निशाना शीतल ने केवल पदकों पर ही नहीं बल्कि पूरे देश के हर एक व्यक्ति के दिलों पर भी अपना कब्जा जमाया. वैसे आज की दिन शीतल देवी के नाम रहा. चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई पैरा खेलों में 2 दो गोल्ड समेत तीन पदक भारत के नाम किए. इसके साथ शीतल एशियाई खेलों में भारत के लिए मिश्रित कंपाउंड में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं. इसके पहले एशियाई पैरा खेलों के पुरुष वर्ग में राकेश कुमार ने भारत के लिए गोल्ड जिता था.
16 वर्षीय शीतल देवी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की रहने वाली हैं. शीतल को जन्म के साथ से ही फोकोमेलिया नाम की एक गंभीर बिमारी है. इस बिमारी में मरीज का अंग अविकसित ही रह जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शीतल शुरुआत के दिनों में धनुष ठीक से उठा नहीं पाती थीं, लेकिन कठिन मेहनत और अभ्यास के दम पर शीतल 2 साल के भीतर ही चीन में भारत का तिरंगा लहरा दिया है. उन्होंने एक तीरंदाज के तौर पर अपनी शुरुआत 2021 में की थी.
जम्मू-कश्मीर की शीतल देवी जी ने
— ज्योत्सना सिंह (@jyotsnassingh) October 27, 2023
एशियन पैरा गेम्स में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीता है।
गर्व है
प्रेरणादायक 🙏🏻👏🏻
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 pic.twitter.com/nM37KR29mV
उस समय शीतल ने भारतीय सेना के एक कार्यक्रम में अपनी एथलेटिक प्रतिभा के दम पर वहां मौजूद सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसी के बाद से तो मानों शीतल के सपनों के पर लग गए, सेना का सहयोग और शीतल की मेहनत ने उनके नाम एक साथ दो गोल्ड समेत तीन मेडल उनके नाम कर दिया. इसके साथ ही शीतल दुनिया की पहली तीरंदाज हैं जिनके पास हाथ नहीं है फिर भी वो इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीत चुकी हैं.
Sheetal Devi Wins First 🥇 of the Day for 🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
🏹 The Phenomenal Archer delivers a scintillating performance, clinching the coveted GOLD in Women's Individual Compound Open event, defeating Alim Nur Syahidah from Singapore in a breathtaking match!
🥇 Sheetal's victory fills our… pic.twitter.com/dehBoXvbSZ