menu-icon
India Daily

ये काम कर अपने करियर को आकाश की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं पृथ्वी! शॉ को स्टार खिलाड़ी ने दी अहम सलाह

Prithvi Shaw: एक पॉडकास्ट के दौरान शशांक सिंह ने बताया कि अगर पृथ्वी अपने बेसिक्स को ठीक कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि वे भारत के लिए आने वाले समय में बड़ा नाम हो सकते हैं. वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर में कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Prithvi Shaw
Courtesy: Social Media

Prithvi Shaw: भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक समय पर सचिन तेंदुलकर माना जाता था. उनकी तुलना दुनिया के तमाम दिग्गजों से की जाती थी. हाालांकि, वे अपने आप को उस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में उस तरह से साबित नहीं कर पाए. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यही नहीं शॉ को मुंबई की टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया.

शॉ को आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया और वे अपने खराब प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में अब पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी शशांक सिंह ने शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है. शशांक का कहना है कि अगर पृथ्वी शुरुआती चीजों को ठीक कर लेते हैं, तो वे अपने करियर में कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

शशांक सिंह ने पृथ्वी शॉ को लेकर दिया बड़ा बयान

एक पॉडकास्ट के दौरान जब शशांक से सवाल किया गया कि भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में कौन बड़ा खिलाड़ी बन सकता है, तो उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम लिया. सिंह ने कहा कि " यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारत के लिए आने वाले समय में बड़ा नाम हो सकते हैं. ये दोनों ही बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं."

शॉ पर बात करते हुए शशांक ने कहा कि " अगर पृथ्वी अपने बेसिक्स को ठीक कर लेते हैं, तो मुझे लगता है कि वे भारत के लिए आने वाले समय में बड़ा नाम हो सकते हैं. वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने करियर में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. मैं उन्हें पिछले 13 सालों से जानता हूं और मुंबई में उनके साथ क्रिकेट भी खेला हूं. मैंने पृथ्वी के साथ क्लब क्रिकेट खेला है. अगर वो अपनी फिटनेस और अनुशासन पर काम कर लेते हैं, तो मैं ये कहूंगा कि वे अपने करियर में कुछ भी हासिल कर सकते हैं."

पृथ्वी शॉ को आईपीएल में नहीं मिला था कोई खरीददार

आईपीएल 2025 की नीलामी में पृथ्वी शॉ को कोई भी खरीददार नहीं मिला था. उनके लिए किसी भी टीम ने बोली लगाई थी. इसका मुख्य कारण युवा बल्लेबाज का खराब प्रदर्शन था और उनकी फिटनेस भी एक समस्या रही है.