बुखार से तप रहा था, फिर क्रीज पर उतरकर उड़ाए गेंदबाजों के होश, Out होने के बाद अस्पताल में हुआ भर्ती
Shardul Thakur: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने 102 बुखार होने के बाद भी ईरानी कप में शानदार बैटिंग की. उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेली, फिर बाद में अस्पताल में एडमिट हुए.
Shardul Thakur: ईरानी कप 2024 के तहत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच मुकबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर बुखार से पीड़ित होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, आउट होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
बताया गया है कि शार्दुल ठाकुर को बुखार था और उन्हें मलेरिया और डेंगू के लिए टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि शार्दुल पूरे दिन अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
शार्दुल की अहम पारी
शार्दुल ने मुंबई के लिए 59 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने सरफराज खान के साथ नौवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई. यह पारी खास इसलिए भी है, क्योंकि यह शार्दुल का पैर की सर्जरी के बाद पहला घरेलू मैच था.
पारी के बाद शार्दुल की तबीयत और बिगड़ गई, जिससे उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बुधवार की रात अस्पताल में बिताई.
मुंबई का विशाल स्कोर
अगर मैच की बात करें तो मुंबई अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए हैं. टीम के लिए सरफराज खान ने 286 गेंदों पर 222 रनों की यादगार पारी खेली. उनके ब्लले से 25 चौके और 4 छक्के भी निकले. उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रनों का योगदान दिया. तनुष कोटियन ने 64 रन किए. आखिर में शार्दुल ने 36 रन बनाए थे. इस पारी में शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट के प्रति समर्पण साफ दिखा.