Shardul Thakur: ईरानी कप 2024 के तहत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच मुकबला खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर बुखार से पीड़ित होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, आउट होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
SHARDUL THAKUR SCORED 36 RUNS IN IRANI CUP...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- Thakur was not feeling well for the entire day, was running on high fever which was the main reason he came out to bat late. He was feeling weak & slept in the dressing room after taking medicine but wanted to bat despite… pic.twitter.com/h8MosjHihL
पारी के बाद शार्दुल की तबीयत और बिगड़ गई, जिससे उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बुधवार की रात अस्पताल में बिताई.
मुंबई का विशाल स्कोर
अगर मैच की बात करें तो मुंबई अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए हैं. टीम के लिए सरफराज खान ने 286 गेंदों पर 222 रनों की यादगार पारी खेली. उनके ब्लले से 25 चौके और 4 छक्के भी निकले. उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रनों का योगदान दिया. तनुष कोटियन ने 64 रन किए. आखिर में शार्दुल ने 36 रन बनाए थे. इस पारी में शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट के प्रति समर्पण साफ दिखा.